Ankita Bhandari case: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए गंभीर सवाल, बोले- जब CBI जांच की संस्तुति, तो टर्म्स ऑफ रेफेरेंस को सार्वजनिक क्यों नहीं किया?

Ankita Bhandari case: देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

गोदियाल ने कहा कि इस मामले में शुरू से ही जांच को दबाने और भटकाने का प्रयास किया गया और अब सीबीआई जांच की संस्तुति के बावजूद सरकार जानबूझकर टर्म्स ऑफ रेफरेंस सार्वजनिक नहीं कर रही है, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के दायरे को सीमित कर संभावित वीआईपी को बचाने की कोशिश हो रही है।

गोदियाल ने मांग की कि अंकिता के फोन कॉल डिटेल्स, चैट्स की सच्चाई, आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड, कथित वीआईपी से जुड़ी बातचीत, घटनास्थल पर सबूत मिटाने के आदेश देने वालों और एसआईटी की भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Uttarakhand: प्रदेश कार्यशाला से BJP ने शुरू किया VB-G RAM G जनजागरण अभियान, जिला स्तर पर होंगी कार्यशाला, ग्रामीण स्तर पर लगेगी चौपाल

साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर आवाज उठाने वालों, पत्रकारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दमन बंद नहीं किया तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। से