Haridwar: मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी, कड़ाके की ठंड में अर्धरात्रि से हरकी पैड़ी पर उमड़े श्रद्धालु

Haridwar: मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिल रहा है। अर्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरकी पैड़ी पर जुटनी शुरू हो गई, जबकि ब्रह्ममुहूर्त से पहले ही गंगा घाटों पर स्नान का सिलसिला लगातार जारी रहा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज रात्रि संक्रांति का संक्रमण काल है, जबकि पुण्य काल कल पूरे दिन रहेगा, इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति का पर्व मनाएंगे।

Khatima: सीएम धामी ने अपने गृहक्षेत्र में मनाई लोहड़ी, कहा- यह पर्व धरती से दर्शाता है जुड़ाव, खुशहाली का प्रतीक बताया

करीब 23 वर्षों बाद बने दुर्लभ संयोग में इस बार मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी एक ही तिथि पर पड़ रही है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में विशेष पुण्य फल देने वाला बताया जा रहा है। स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

 

हरकी पैड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर भारी पुलिस बल तैनात है, वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की पल-पल की निगरानी की जा रही है। ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस फोर्स को विशेष ब्रीफिंग दी गई है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की चूक न हो।