Chamoli: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी महत्वाकांक्षी पहल के तहत जनपद चमोली के विकासखंड कर्णप्रयाग की न्याय पंचायत सोनला में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण की अध्यक्षता में “जन जन की सरकार, जन जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना तथा उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ एक ही मंच पर उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में कुल 237 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 41 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किए जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। वहीं 65 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही।
कार्यक्रम में विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा कार्यकर्ता टीका प्रसाद मौखुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।
