Chamoli: जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका और ऑनलाइन उपस्थिति के उपकरण (फिंगरप्रिंट मशीन )का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस, सूचना के अधिकार, सेवा के अधिकार आदि की स्थिति की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को अभिलेखों का अवलोकन करते हुए पंजीकाओं के रख-रखाव को व्यवस्थित करने, बजट से संबंधित प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई व अन्य आवश्यक उपकरणों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने पदों के अधियाचन के संबंध में पत्रावली प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कर्मचारियों को पत्रावलियों का समय से निस्तारण करने व नियमित पंजिका अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रदान किए वाहन को उपजिलाधिकारी चमोली को भी हस्तांतरित की।
