Chamoli: जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार में जनपद चमोली में समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 27 जनवरी को मनाये जाने वाले समान नागरिक संहिता दिवस पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनसामान्य तक इसकी जानकारी पंहुचाने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता दिवस के लिए नामित नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को समान नागरिक संहिता के प्रावधानों की जानकारी देने के उद्देश्य से विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि समान नागरिक संहिता से संबंधित विषयवस्तु का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन इसके उद्देश्य और महत्व को भली-भांति समझ सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्तर से सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे कार्यक्रम सफल और प्रभावी बन सके।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को लेकर भी समीक्षा बैठक
वहीं जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सीएम हेल्पलाइन से संबंधित जनपद में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण को लेकर भी समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण एल-1 स्तर पर ही किया जाए, जिससे शिकायतों के उच्च स्तर तक जाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्मिकों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश आर्य ने अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान में एल-1 एवं एल-2 स्तर पर कुल 230 शिकायतें लंबित हैं, जबकि एल-3 स्तर पर 43 एवं एल-4 स्तर पर 37 शिकायतें पेंडिंग हैं। उन्होंने विभागवार जानकारी देते हुए बताया कि एल-1 स्तर पर सर्वाधिक 22 शिकायतें लोक निर्माण विभाग से संबंधित हैं, इसके बाद राजस्व विभाग की 19, ऊर्जा विभाग एवं पेयजल विभाग की 13-13 शिकायतें लंबित हैं।
