Chamoli: हिमालयी सचल कुंभ के नाम से विख्यात श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की प्रस्तावित यात्रा के लिए मनौती कार्यक्रम श्री नंदाधाम नौटी में विधिविधान से सम्पन्न हुआ। इस खास कार्यक्रम में राजवंशी कुवंरो, 12 थोकी ब्राह्मणों, 14 सयानो ने प्रतिभाग किया ।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित इस मनौती कार्यक्रम में विधिविधान से पंचांग के बाद मनौती का दिनपट्टा निकाला गया। जिसे श्री नंदादेवी राजजात समिति के अध्यक्ष डाॅ राकेश कुवंर ने उपस्थित भक्तो को पढ़कर सुनाया।
इस दौरान नंदादेवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुवंर ने बताया कि 2027 में राजजात यात्रा की जायेगी, तय तिथि में हिमालय क्षेत्र में मौसम खराब रहने से जनहानि होनी की संभावनाएं है।
इस खास कार्यक्रम में प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ खडा दिखाई दिया । जनपद चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि प्रस्तावित राजजात यात्रा के लिए हर संभव सहायता व सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा।
प्रस्तावित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के 2026 में आयोजित न होने से नंदा भक्तो में कही न कही निरासा जगी है। वही विधायक द्वारहाट पुष्पेश त्रिपाठी का कहना है कि समिति ने यह निर्णय लेते हुए सरकार को बचाया है। क्योकि राज्य सरकार समय पर उचित व्यवस्था नहीं कर पाई।
