Uttarakhand: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी हुई है। यह बर्फबारी हर किसी के लिए यादगार बन गई है। सीजन की पहली बारिश के साथ हुई झमाझम बर्फबारी में भी कई जोड़े शादी के बंधन में बंधे।
रुद्रप्रयाग जिले में भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करने वालों का भी इन दिनों तांता लगा हुआ है, लेकिन शायद ही इन जोड़ों को यह अंदाजा रहा होगा कि उनकी शादी की गवाह प्रकृति भी बन जाएगी। शुक्रवार को त्रिजुगीनारायण मंदिर में सात जोड़ों ने फेरे लिए। बर्फबारी के बीच सात जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न हुए।
त्रिजुगीनारायण में दो जोड़े पश्चिम बंगाल के थे, इनके अलावा महाराष्ट्र के दो जोड़ों का विवाह हुआ और तीन विवाह उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए वर-वधुओं के हुए। इन सभी जोड़ों ने शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर शादी के बंधन में बंधने को सौभाग्य बताया।
वहीं दुल्हा दुल्हन की बर्फबारी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
