77th Republic Day:: 77वें गणतंत्र दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देशभर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। खास बात ये है कि आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक उत्सव भी मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास और लोकभवन में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद लोकभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। साथ ही प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
77th Republic Day: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, दी शुभकामनाएं
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन बहुत स्पेशल है, क्योंकि यह 77 साल हमारे अमृत काल और संकल्प के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही राज्यपाल ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है।
