Chamoli: नगर पालिका, पंचायत और जिला पंचायत नदियों के संरक्षण के लिए तय मानकों का पालन करें – डीएम 

Chamoli: जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को गंगा संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा और उसकी सहायक नदियों में स्वच्छता को बनाए रखने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका, पंचायतों और जिला पंचायत के अधिकारियों को नदियों के संरक्षण के लिए तय मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर गठित गंगा समिति की प्रतिमाह नियमित बैठक आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निकायों में सेप्टेज मैनेजमेंट प्रोटोकॉल का अनुपालन करवाने के लिए अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका और पंचायतों के साथ ही संबंधित विभागों को एसटीपी का संचालन सुचारु रुप से करने और रख-रखाव को लेकर नियमित कार्य करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को डोर-टू-डोर कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे गोविंद बुटोला ने बताया कि जिला गंगा संरक्षण समिति के गठन के उपरांत 74 बैठके आयोजित की जा चुकी है उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के अप्रैल माह से अब तक 9 बैठकों का आयोजन किया जा चुका है साथ ही बैठकों के कार्य व्रत को जीडीपीएमएस पोर्टल पर नियमित रूप पर नियमित रूप से अपलोड किया जाता हैं।