भोटिया सांस्कृतिक कला मंच युवाओं को दे रहा प्रशिक्षण

रिपोर्ट- सोनू उनियाल

जोशीमठ। लोक संस्कृति को बचाने के लिए जोशीमठ मे भोटिया लोक संस्कृति कला मंच आगे आया है।

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड मे पौराणिक ढोल दमो, मशक, हुड़का,डोर मशकबीन आदि अब विलुफ्त हो गई है। तथा इस सांस्कृतिक को बचाने के लिए भोटिया संस्कृति कला मंच द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।