Kotdwar: बर्ड फेस्टिवल में शामिल हुए सीएम धामी, फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जनपद को 61 विकास परियोजनाओं की दी सौगात 

Kotdwar: कोटद्वार में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मिलित होकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही पौड़ी जनपद के विकास से जुड़ी ₹326 करोड़ से अधिक की 61 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान विभिन्न विभागों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया।

Delhi: उत्तराखण्ड महोत्सव रोहिणी सीजन–02’ में शामिल हुए सीएम धामी, उत्तराखण्ड के सितारे’ सम्मान से इन हस्तियों को नवाजा 

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार वन्य जीवों एवं संपदा की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाना है। इसके लिए युवाओं को सीएम यंग इको-प्रिन्योर योजना के अंतर्गत नेचर गाइड, ड्रोन पायलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ट्रेकिंग गाइड और इको टूरिज्म उद्यमी के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी सिद्धबली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर श्री हनुमान जी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।