नई दिल्ली।
केंद्रीय बजट 2026 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे देश के हर वर्ग की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। खासतौर पर कृषि क्षेत्र और किसानों की निगाहें इस बार के बजट पर टिकी हुई हैं। किसानों की सबसे बड़ी मांगों में शामिल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की राशि बढ़ाने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बीते कई महीनों से किसान संगठन और समितियां सरकार से पीएम किसान योजना की सालाना सहायता राशि बढ़ाने की मांग कर रही हैं। फिलहाल केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है, जो तीन किस्तों में (2-2 हजार रुपये) सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक योजना की 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
PM Kisan Yojana के बजट आवंटन पर नजर
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में पीएम किसान योजना के लिए 63,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। इससे पहले भी योजना को इतनी ही राशि दी गई थी। ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि इस बार बजट में योजना के लिए अधिक फंड आवंटित किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा फायदा किसानों को मिलने वाली किस्त की राशि में बढ़ोतरी के रूप में मिल सकता है।
पिछले केंद्रीय बजट में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए FY25 में 1.52 लाख करोड़ रुपये और FY26 में 1.37 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। वहीं MSP और इनपुट सब्सिडी समेत कृषि क्षेत्र पर प्रभावी खर्च 3.91 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
क्या 22वीं किस्त से पहले मिलेगा किसानों को तोहफा?
अगर 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले बजट में कृषि क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बजट का ऐलान किया जाता है, तो यह किसानों के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि इसका असर PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त पर भी पड़ सकता है।
कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त?
फिलहाल सरकार की ओर से 22वीं किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सभी मंत्रालय और विभाग अभी बजट की तैयारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बजट पेश होने के बाद ही 22वीं किस्त जारी की जा सकती है।
2-2 हजार आएंगे या 4-4 हजार रुपये?
22वीं किस्त में अधिकांश किसानों को 2 हजार रुपये मिलने की संभावना है। हालांकि, जिन किसानों की पिछली किस्त तकनीकी कारणों से अटक गई थी, उनके खाते में 4 हजार रुपये एक साथ आ सकते हैं। वहीं, अगर बजट में योजना का आवंटन बढ़ता है, तो अगले वित्त वर्ष से किस्त की राशि बढ़ाए जाने की भी संभावना बन सकती है
