आईओसी ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला किया है। मुंबई में IOC के 141वें सत्र की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब साल 2028 में लॉस एंजेल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक में टी20 के फॉर्मेट में क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख के नेतृत्व में सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। यानी 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है।
नीता अंबानी ने फैसले पर जताई खुशी
आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने समिति के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, ‘भारत के लिए यह फैसला गर्व की बात है। फैसले के लिए आईओसी को धन्यवाद। इससे ओलंपिक्स आंदोलन को मजबूती मिलेगी।’
ये भी पढ़ें उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए CM धामी इंग्लैंड के बाद अब UAE दौरे पर
क्रिकेट के अलावा चार और खेल 2028 ओलंपिक में होंगे शामिल
बता दें कि क्रिकेट के अलावा आईओसी ने सोमवार को एलए गेम्स के लिए रोस्टर में पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ चार अन्य खेलों को शामिल करने के लिए मतदान भी किया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह खेल को कार्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। क्रिकेट के अलावा, जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश (मिक्सड) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें 👉 इस दिन होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों में भी हुई थी क्रिकेट की वापसी
इससे पहले 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी क्रिकेट की वापसी हुई थी, लेकिन उसमें सिर्फ महिलाओं का टी20 मुकाबला खेला गया था। भारतीय महिला टीम ने उसमें रजत पदक जीता था। वहीं, इस साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के टी20 मुकाबले खेले गए थे। एशियाड में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते थे।
1900 में पिछली बार ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट
क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे। हालांकि, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही थीं और अब जाकर यह सफल हो पाया है।
बिग बॉस 17 में एंट्री लेने वाले कौन हैं उत्तराखंड के ‘बाबू भैया’?