रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी में आजकल रंग बिरंगे फूलों की सुंदर क्यारियां अपनी रोनाक बिखेर रही है। मध्य मानसून के सीजन में यहां सैकड़ों फूलों की प्रजातियां आजकल घाटी में अपनी रंगत बिखरी हुई है। घाटी के दोनों ओर फूलो कि क्यारियां प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैै।
इस अगस्त माह में फूलों की घाटी का सीजन अपने रंग में रंगता नजर आ रहा है। लगातार मानसून खराब होने के बाद भी सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। अब तक देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग यहां का दीदार कर चुके हैं।
वहीं हेमकुंंड साहिब में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
घांघरिया बेस केंप में होटल प्रीतम के युवा होटल कारोबारी सूरज सिंह चौहान बताते है की 17 अगस्त तक यहां घांघरिया बेस कैम्प में उनके होटल सहित अधिकांश बड़े होटलों में पर्यटकों की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग आ चुकी है,जिससे कहीं न कहीं पर्यटन कारोबार एक बार पटरी पर लौटने लगा है,