Bi tv Uttarakhand की खबर का असर
जोशीमठ मुख्य बाजार मे लटकते पोल को हटाया गया
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। जोशीमठ के मुख्य बाजार में सड़क पर हवा में झूल रहा दूरसंचार विभाग के क्षतिग्रस्त पोल को अब प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद संबंधित विभाग द्वारा सड़क से हटा दिया। ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
बता दें कि जोशीमठ मुख्य बाजार में सड़क के किनारे खड़े इस पोल पर किसी माल वाहक ट्रक द्वारा रात्रि में टक्कर मारने से पोल पूरी तरह टूट कर सड़क की और झुक गया था। जिसके ऊपर दर्जनों केबल नेटवर्क के तारों का जाल और विद्युत के तार झूल रहे थे। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी होने से पहले bi tv Uttarakhand ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया।
जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस पोल को सड़क से हटा दिया है। वही पोल हटने के बाद स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के साथ साथ का भी आभार जताया है।