एक बच्चे ने उपराष्ट्रपति का हाथ पकड़ लिया और बोला पापा, फोटो खींच लो जल्दी। बच्चे की मासूमियत को देखकर उपराष्ट्रपति ने बच्चे के साथ फोटो खिंचवाई और आशीर्वाद दिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड दौरे पर रहे। गुरुवार को उपराष्ट्रपति गंगोत्री धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। सुरक्षाकर्मी किसी को मोबाइल से फोटो तक नहीं खींचने दे रहे थे, लेकिन एक बच्चे ने उपराष्ट्रपति का हाथ पकड़ लिया और बोला पापा, फोटो खींच लो जल्दी।
अब किताबों में INDIA की जगह बच्चे पढ़ेंगे ‘भारत’,प्रदेश में लागू होगी NCERT की सिफारिश
बच्चे ने पकड़ा उपराष्ट्रपति का हाथ
दरअसल, उपराष्ट्रपति धाम के दर्शन कर लोगों का अभिवादन कर ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) से जा रहे थे। इसी बीच भीड़ में एक बच्चा किनारे खड़ा होकर उपराष्ट्रपति के पास आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही वह बच्चे के पास पहुंचे तो बच्चे ने उनका हाथ पकड़ लिया और बोला, पापा जल्दी फोटो खींच लो।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़़ ने किए बद्री विशाल के दर्शन
बच्चे की मासूमियत ने जीता दिल
बच्चे की मासूमियत को देखकर उपराष्ट्रपति भी वहां रुक गए और बोले हां भाई फोटो खींचो जल्दी। इसके बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, वहीं बच्चा भी काफी खुश नजर आया।
कौन है इंडियन नेवी के वो 8 अफसर, जिन्हें कतर ने सुनाई सजा-ए-मौत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। शुक्रवार को उपराष्ट्रपति ने बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए ।