मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला 19 साल का लड़का गिरफ्तार

मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले 19 साल के लड़के को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने धमकी वाला ईमेल भेजने के फर्जी नाम का इस्तेमाल किया था।


उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने 19 साल के एक लड़के को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।  आरोपी लड़के की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई।

फर्जी नाम से भेजी थी ईमेल 

आरोप है कि वनपारधी ने ही शादाब खान के नाम से मेल भेजा था और पहले ईमेल में 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। फिर मांग को 400 करोड़ रुपये तक बढ़ाता रहा और ऐसे लगभग पांच से छह ईमेल भेजे। इससे पहले ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वीपीएन नेटवर्क का पता बेल्जियम में चला था।

ये भी पढ़ें: नेपाल में भूकंप से अबतक 132 मौतें, PM मोदी ने जताया दुख

आरोपी ने मांगे थे 400 करोड़ रुपए 

बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को पहली धमकी भरी मेल आई थी। धमकी देनेवाले ने कहा था कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 अक्टूबर को फिर से एक धमकी भरी ईमेल आई, लेकिन, इस बार रकम बढ़ाकर सीधे 200 करोड़ कर दी गई थी।  फिर 30 अक्टूबर को तीसरी मेल आई, जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर सीधे 400 करोड़ कर दी गई थी।

तेलंगाना से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस तरह एक के बाद एक तीन धमकी भरे ईमेल और हर ईमेल में रंगदारी की रकम बढ़ाए जाने के इस गंभीर मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपनी जांच की स्पीड बढ़ा ली। जांच में पता चला कि, मेल भेजने वाले शख्स का नाम शादाब खान और दूसरा ये कि ये मेल यूरोपीय मुल्क बेल्जियम से भेजे जा रहे हैं। लेकिन पहचान के असली-नकली होने के बारे में जानना बाकी शनिवार को पुलिस ने इसका भी खुलासा कर लिया है। जांच में तेलंगाना से 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand करेगा 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, 9 नवंबर को मिलेगा ध्वज

पिछले साल भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पिछले साल मुंबई पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति को अंबानी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने फोन कर दक्षिण मुंबई स्थित अंबानी परिवार के घर ‘एंटीलिया’ और एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से “उड़ाने” की धमकी दी थी।