अनोखा पशु प्रेम! चोरी हुई गर्भवती गाय की खोजबीन कर बताने वाले व्यक्ति को 11 हजार रुपये और चोर का पता बताने वाले को 21 हजार इनाम की घोषणा की है। जानिए क्या है पूरा मामला…..
मध्य प्रदेश के विदिशा में पशु प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक गाय मालिक ने चोरी हुई गाय को खोजने के लिए नगद इनाम रखा है। इतना ही नहीं शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर ऑटो रिक्शा से प्रचार भी करवा रहा हैं।
दरअसल, जिले के मांधवगंज के रहने वाले संजय राय की गाय कहीं गुम हो गई है। ऐसे में संजय राय अपनी गाय को वापस पाने के लिए उसकी गुमशुदगी के सारे इलाके में पोस्टर लगा रहा है। इतना ही नहीं गाय ढूंढकर लाने वाले शख्स के लिए उसने बाकायदा 11 हजार रुपए देने का जिक्र भी किया है। साथ ही गाय चुराने वाले चोर को खोजने के लिए 21 हजार रुपए का इनाम रखा है। संजय के इस अनोखे गाय प्यार की सारे इलाके में चर्चा हो रही है।
गाय के मालिक संजय राय ने बताया कि दीपावली के दिन गाय को नहला धुला कर तैयार किया था। पूजा की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान कोई व्यक्ति गाय चुरा कर ले गया।
दो हजार पोस्टर छपवाए…खोजने वाले को मिलेगा ईनाम
बताया गया कि गाय गर्भवती हैं। तीन-चार दिन लगातार उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह गाय नहीं मिली हैं। उसके बाद उन्होंने दो हजार पोस्टर छपवाकर शहर भर में चस्पा किए हैं। साथ ही साथ ऑटो रिक्शा से अनाउंसमेंट भी करवा रहे हैं। संजय ने गाय को ढूंढकर लाने पर 11 हजार और चोर का पता बताने वाले को 21 हजार देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, देखें तस्वीरें
कोतवाली में दिया आवेदन
गाय मालिक ने बताया कि थाना कोतवाली में मामला दर्ज इसलिए नहीं कराया। इससे कहीं गाय को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचा दिया जाए, पर दो दिन और देख रहे हैं। यदि नहीं मिलती है, तो थाने में मामला दर्ज भी करेंगे। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खांगाल ने के लिए एक शिकायती आवेदन थाना कोतवाली में दिया है।
U19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान