ब्रिटिश नर्स की क्रूरता,सात दुधमुंहे मासूमों की ले ली जान, फिर लिखा- मैं शैतान हूं

इंग्लैंड के एक अस्पताल से दिल दहलाने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां अस्पताल में कार्यरत एक ब्रिटिश मूल की नर्स ने सात नवजातों को मौत के घाट उतारा है, जिसे अब ब्रिटेन की एक अदालत द्वारा शुक्रवार को दोषी ठहरा दिया गया है। आरोपी नर्स को पकड़वाने में भारतीय मूल के सलाहकार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि जयराम ने अहम भूमिका निभाई है। छानबीन में पुलिस को आरोपी नर्स के घर से ऐसे नोट्स मिले हैं, जिन पर लिखा था कि वह शैतान है। बता दें कि नर्स को इन दिनों लंदन की सबसे खतरनाक बेबी सीरियल किलर माना जा रहा है।

नर्स ने कई तरीकों से बच्चों को मारा

इंग्लैंड के चेस्टर शहर में स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में 33 साल की नर्स लुसी लेटबी ने नवजातों को मारने के लिए कई भयावाह तरीके अपनाए। लुसी ने नवजातों के खून में हवा और इंसुलिन इंजेक्ट की और उन्हें ज़बरदस्ती अत्यधिक मात्रा में दूध या तरल पिलाया, ताकि उनकी मौत हो जाए।

2015 में उठा था पहली बार मामला

बरामद हुए नोट्स में ऐसा भी लिखा था कि ‘मैंने उन्हें जानबूझकर मार डाला क्योंकि मैं उनकी देखभाल करने लायक नहीं हूं, मैं बुरी हूं, मैंने यह किया”; और “आज आपका जन्मदिन है और आप यहां नहीं हैं और मुझे इसके लिए बहुत खेद है.’ बता दें कि नर्स के इस कृत्य का मामला पहली बार 2015 में  उठा था, जब उस साल तीन बच्चों की मौत हो गई थी।

भारतीय डॉक्टर ने पहले ही जताई थी चिंता

चेस्टर में काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के सलाहकार डॉ. रवि जयराम ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने से पहले कई महीनों तक पूर्व सहकर्मी और नर्स लुसी लेटबी के बारे में बार-बार चिंता जताई थी। अगर नर्स लुसी लेटबी पर पहले ध्यान दिया गया होता और पुलिस को जल्द ही सतर्क कर दिया गया तो हम शायद कुछ शिशुओं की जान बचा सकते थे।

जिंदा होते तो स्कूल जा रहे होते बच्चे

अप्रैल 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ट्रस्ट ने डॉक्टरों को एक पुलिस अधिकारी से मिलने की अनुमति दी, जिसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ी और लेटबी को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इसे दोषी ठहराया गया है। कोर्ट द्वारा नर्स को दोषी ठहराए जाने के बाद जयराम ने कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि अगर ऐसा न होता तो चार या पांच बच्चे इतने बड़े होते कि अब स्कूल जा रहे होते।

2018 में पहली बार हुई थी गिरफ्तार

मीडिया के अनुसार, आरोपी नर्स के खिलाफ अक्टूबर 2022 में मुकदमा शुरू हुआ था। कोर्ट में बताया गया कि नर्स नवजातों की हत्या कर रही थी और अपने साथियों से इसे प्राकृतिक मौत बता रही थी। उसने कई बार नवजातों पर हमला किया। परिवार को भरोसे में लेकर उसने हमले किए। 2018 में पुलिस ने पहली बार लेटबी को गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

33 वर्षीय लेटबी पर कुल 22 आरोप लगे, उस पर अस्पताल में सात शिशुओं की हत्या और 10 अन्य को मारने की कोशिश करने का आरोप है। अब उसे सोमवार को मैनचेस्टर अदालत में सजा सुनाई जाएगी।