”पुलिस लाइन गोपेश्वर में हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम आयोजित
पुलिस परिवार की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज पर्व
आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है “हरियाली तीज”रीना नेगी को चुना गया तीज क्वीन”
चमोली। पुलिस लाइन गोपेश्वर में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की ओर से हरियाली तीज पर्व की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मेहंदी, गायन, नृत्य प्रतियोगिता, रैंप वॉक, ग्रुप डांस, उत्तम परिधान, बेस्ट टैलेंट आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रतियोगिता में तीज क्वीन रीना नेगी को चुना गया। प्रथम रनरअप मानसी रावत, द्वितीय दिव्या कुनियाल और तृतीय काजल रही। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में मानसी रावत, गायन में काजल, मेहंदी में सुधा प्रथम स्थान पर रही।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से महिलाओं के आत्मविश्वास और उनके सम्मान को बढ़ावा मिलता है साथ ही यह अपने अन्दर छुपी प्रतिभाओं को पहचाने का एक मंच भी है।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, एसीएमओ डॉ. उमा रावत, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. यशोदापाल, डॉ. शैली यादव, पूजा सहायक अभियोजन अधिकारी, ममता शैली रुद्रा रिसर्च फाउण्डेशन, प्रभा रावत हिमाद समिति, हेमलता भट्ट सीडब्लूसी आदि मौजूद रहे।