जोशीमठ: उर्गम के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर, देखिए वीडियो

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

जोशीमठ। 20 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पंचम केदार कल्पेश्वर धाम तक जाने वाली मुख्य सड़क नहीं खुल पायी है।

 

 

उरगम गांव मे स्तिथ पांच केदार मे से एक कल्पेश्वर धाम मे तीर्थ यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिलती थी लेकिन 20 दिनों से भारी भूस्खलन के चलते कल्पेश्वर धाम तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से बाधित पड़ी हुई है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

इसके साथ ही किसानों की आजीविका पूरी तरह से खतरे में पड़ चुकी है। स्थानीय किसान इस वक्त भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।

 

जगह-जगह भूस्खलन के चलते स्थानीय ग्रामीण का पैदल आवाजाही करने वाला रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों को इस वक्त जान जोखिम में डालकर आवाजाही करना पड़ रहा है।