मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड” के संकल्प को लेकर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखण्ड विजिलेंस के देहरादून सेक्टर ने पुलिस दरोगा और पीआरडी जवान के ख़िलाफ़ ₹30 हज़ार घूस लेने पर भ्रष्टाचार अधिनियम में मुक़दमा दर्ज किया है। इस बड़ी कार्रवाई में पीआरडी जवान को मौक़े पर गिरफ़्तार कर दिया गया है जबकि दरोग़ा पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वर्ष 2024 में यह बीते 10 दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई है।इससे पूर्व हल्द्वानी सेक्टर के ऊधमसिंह नगर में कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को RTO रुद्रपुर दफ़्तर में प्राशासनिक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया। इसके साथ ही बीते 5 जनवरी को काशीपुर ब्लॉक में तैनात मनरेगा जेई एवं सिडकुल सितारगंज में तैनात सहायक लेखाकार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस को भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए थे परिणाम स्वरूप बीते दस दिनों में 4 बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।