सीएम धामी दिल्ली से वापस लौटते ही पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम
आपदा के हालातों की ली जानकारी
अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश
आपदा में परिजनों को खो चुके बच्चों की शिक्षा के लिए आएगी योजना
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे से वापस आते ही सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।
बता दें कि भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। रविवार को गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। वहीं सोमवार को चंबा में भूस्खलन होने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हुई। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते बड़ा नुकसान हुआ है। सीएम धामी ने इन सब घटनाओं की जानकारी ली। सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां जहां आपदा के हालात बने हैं वहां तत्काल राहत पहुंचाई जाए।
सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बेघर हुए लोगों को पुनर्वास एवं उनके रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता खोए हैं, उन बच्चों के लिए शिक्षा का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा।
वहीं सीएम ने मौसम को लेकर जारी किए गए अलर्ट के मध्यनजर जरूरी निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारी – कर्मचारीयों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा।
बता दें कि मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।