लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी 592 मतदेय स्थलों को 19 जोन और 125 सेक्टर में विभाजित करने के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया है।


चमोली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में एक दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लोकसभा आम चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के अतिरिक्त उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, मतदाता सूची, संचार आदि बेसिक सुविधाओं की की पूरी जानकारी निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर वल्नरेबिलिटी मैपिग रिपोर्ट समय से उपलब्ध की जाए। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए। मतदेय स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क सुविधा, पहुंच मार्ग एवं सुगम रास्तों का निरीक्षण किया जाए। निर्वाचन क्षेत्र में आम लोगों को नए मतदेय स्थलों, परिवर्तित मतदेय स्थलों और ईवीएम पर मतदान की जानकारी भी दी जाए।

ये भी पढ़ें:पर्यटकों से गुलजार हुई औली, देखिए बर्फ के सुंदर नजारे का video

आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहित का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय से मतदेय स्थलों का अच्छी तरह से निरीक्षण कर मतदेय स्थलों के निकट स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना पर पूर्ण निगरानी रखें और तत्काल इसकी सूचना दें। निर्वाचन प्रशिक्षक परियोजना निदेशक आनंद सिंह, प्रवक्ता एपी डिमरी, मनोज तिवारी, केसी पंत, जयवीर रावत, विनोद रावत द्वारा सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए उनकी शंकाओं को मौके पर समाधान किया गया।

 चमोली के 592 मतदेय स्थलों को 19 जोन एवं 125 सेक्टर में किया गया विभाजित

जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी 592 मतदेय स्थलों को 19 जोन और 125 सेक्टर में विभाजित करने के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया है। 04-बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के 210 मतदेय स्थलों को 08 जोन, 53 सेक्टर, 05-थराली विधानसभा क्षेत्र के 203 मतदेय स्थलों को 06 जोन, 42 सेक्टर और 06-कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदेय स्थलों को 05 जोन, 30 सेक्टरों में बांटा गया है।