चौपाल लगाकर महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया प्रेरित

जनपद में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


चमोली। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर प्रशासन जिलेभर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को प्रेरित करने का काम कर रहा है। जनपद में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विशेष रणनीति के तहत जनपद चमोली के मतदाताओं को चार भागों में बांटा गया है। जिसमें युवा मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं वृद्ध मतदाता शामिल किए गए हैं। इन समस्त मतदाताओं को शतप्रतिशत मैदान के लिए तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत के लिए हेली सेवा शुरू, सीएम ने किया वर्चुअली शुभारम्भ

स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि युवा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जनपद के 72 इंटर कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है जबकि 10 डिग्री कॉलेजों, 05 पॉलीटेक्निको, 06 आईटीआई, 01 इंजीनियरिंग कॉलेज, 01 नर्सिंग कॉलेज में 50 कैंपस एंबेसडर बनाए गए हैं।

गढ़वाली भाषा में किया जा रहा है आम जनता को जागरूक

वहीं स्थानीय गढ़वाली भाषा में जिंगल, गाना, नारे तैयार कर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप टीम द्वारा पिछले चुनाव के सबसे कम मत प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम द्वारा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, कुकू एप जैसी सोशल मीडिया एप का भी सहारा लिया जा रहा है।