चमोली में मोटर मार्गों व विद्यालयों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने को लेकर समिति की बैठक, डीएम ने दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश

चमोली, 9 जनवरी।
जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न मोटर मार्गों एवं विद्यालयों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने के संबंध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए उन पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में नैनीसैंण–कालूसैंण–आमसो (सेरागाड़) मोटर मार्ग का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय तुलाराम थपलियाल के नाम पर रखे जाने, देवाल क्षेत्र के अंतर्गत ल्वाणी–सुया मोटर मार्ग को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री खीम सिंह मार्ग के रूप में नामित किए जाने तथा पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उमराव सिंह फर्स्वाण के नाम पर रखे जाने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

क्षेत्रीय विधायकों एवं उपस्थित विधायक प्रतिनिधियों की सहमति के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में भाजपा जिला महामंत्री विनोद कनवासी, बद्रीनाथ विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे