मलाड इलाके में ऑनलाइन मंगाई गई ऑइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिलने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। कटी उंगली मिलने पर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं घटना की जानकारी सामने आने के बाद कंपनी की ओऱ से बयान जारी कर सफाई दी गई है।
अक्सर खाने की चीजों से कॉकरोच, छिपकली निकलने की घटना तो आपने बहुत बार सुनी और देखी होगी। लेकिन क्या आपने खाने की चीजें में इंसान की कटी हुई उंगली देखी है। ऐसा ही मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आइसक्रीम से इंसान की उंगली के मांस का टुकड़ा मिला है। घटना मुंबई के मलाड इलाके की है।
आइसक्रीम खाने वाले हो जाए सावधान! आइसक्रीम कोन में मिली उंगली@CPMumbaiPolice pic.twitter.com/w5QrJhWbPb
— Chirag Gothi (@AajGothi) June 13, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मलाड के रहने वाले डॉक्टर ओरलम ब्रैंडन सेराओ ने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाई थी। उन्होंने बड़े चाव से आइक्रीम खोली लेकिन बाद में वे सन्न रह गए। उन्होंने फोटो को ऑनलाइन शेयर किया, जिसमें मांस का टुकड़ा बाहर दिखाई दे रहा है। डॉक्टर ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे तो पहले लगा कि यह कोई अखरोट होगा लेकिन बाद में जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वह उंगली है।
अखरोट समझ कर मैं चबा रहा था
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने बताया कि मैंने तीन आइसक्रीम ऑनलाइन मंगवाई थी। मैंने बटरस्कोच आइसक्रीम ली थी। मैं आइसक्रीम खा रहा था, तभी मुंह के अंदर कुछ ठोस चीज महसूस हुई। मुझे लगा कि यह अखरोट या चॉकलेट का टुकड़ा हो सकता है लेकिन मुझे मुंह में कुछ ज्यादा ही कड़ा महसूस हुआ। यह क्या यह जानने के लिए मैंने थूका तो मैं दंग रह गया क्योंकि यह अखरोट नहीं बल्कि इंसान की उंगली की मांस का टुकड़ा था।
मांस का टुकड़ा आइस बैग में लेकर थाने पहुंचा ग्राहक
अपनी शिकायत में ब्रेंडोन ने कहा कि उसने ई-कॉमर्स ऐप के जरिए यम्मो कंपनी की बटरस्कॉच आइसक्रीम का ऑर्डर दिया था। लंच के बाद आइसक्रीम खाने के दौरान उसे उसमें नाखून के साथ मांस का टुकड़ा मिला। उसने इंस्टाग्राम पेज के जरिए कंपनी से इसकी शिकायत की। कंपनी द्वारा कोई जवाब न मिलने पर उसने आइस बैग में मांस के टुकड़े को रखा और मलाड पुलिस थाने पहुंच गया। जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।
कंपनी के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस
ब्रेंडोन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 272, 273 और 336 के तहत यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। मांस का टुकड़ा इंसान की उंगली जैसा लग रहा है और उसे फोरेंसिक में जांच के लिए भेज दिया गया है।
कंपनी ने दी सफाई
वहीं घटना की जानकारी सामने आने के बाद आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी Yummo Ice Cream पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब खुद कंपनी की ओऱ से बयान जारी कर सफाई दी गई है। कंपनी की ओऱ से बयान जारी कर कहा गया है, ” हमें कल (बुधवार) एक ग्राहक की शिकायत मिली कि उन्हें डिलीवरी पार्टनर द्वारा मंगाए गए हमारे एक प्रोडक्ट में बाहरी वस्तु (फॉरेन ऑब्जेक्ट) मिली है। प्रोडक्ट की क्वालिटी और सेफ्टी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस मामले पर ध्यान दे रहे हैं। इस बीच इस मसले को उठाया गया है। ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रोडक्ट को बाजार से हटाएगी कंपनी
कंपनी ने आगे कहा, ”हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। हमने थर्ड-पार्टी निर्माण इकाई पर आइसक्रीम बनाना रोक दिया है। हमने फैसिलिटी और गोदाम में उस प्रोडक्ट को अलग कर दिया है और मार्केट के स्तर पर भी उसे हटा दिया जाएगा। हम कानून से बंधी हुई कंपनी हैं और पूरी तरह से सहयोग करेंगे और मामले की जांच में अधिकारियों का साथ देंगे।”