तुर्की के बाद अब उत्तर अफ्रीका के देश मोरक्को में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें जमींदोज हो गईं. न्यूज एजेंसी एफपी के अनुसार भूकंप के कारण अभी तक कुल 632 लोगों की मौत हो चुकी है और 329 लोग घायल हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. लोगों को मलबे से निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक उत्तर अफ्रीका में बीते 120 सालों में आए भूकंप में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है.
A 6.8-mag #earthquake struck #Morocco Friday night, killing nearly 300 people.
It struck shortly after 11 pm local at relatively shallow depth of 18.5 km, with epicenter 72 km SW of #Marrakesh, pop 840k.
The famous landmark #KoutoubiaMosque minaret seems to have been damaged. pic.twitter.com/67u1oQ9R6q— Mexico Times 🇲🇽 (@mexicotimes) September 9, 2023
शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारतें टूट गईं . मोरक्को में मची तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप आने के कारण कैसे पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई.
🚨 #BREAKING 🌍🏢 | A powerful #earthquake shook #Marrakech, Morocco, leaving this building in ruins. 📢 Our thoughts are with the people affected by this natural disaster. Stay safe, Morocco. 💔 #MoroccoEarthquake #StayStrongMorocco#Morocco pic.twitter.com/at4Oi8PARG
— Globe Data Digest (@globedatadigest) September 9, 2023
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा,’मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
350 किलोमीटर दूर राजधानी में भी महसूस हुई हलचल
न्यूज़ एजेंसियों के मुतबाकि भयानक भूकंप के चलते कई पुरानी इमारतें ढह गईं. लोग डरे हुए हैं भूकंप इतना जोरदार था कि उसका असर भूकंप के केंद्र मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया.
Security camera 📸🇲🇦
Caught on camera.
The exact moment of the 6.8 magnitude earthquake that hit the city of Marrakech in Morocco tonight.
News in development.
September 8th 2023#กํานันนก #السعوديه_كوستاريكا #earthquake #زلزال #Morocco #moroccoearthquake #Terremoto #Marruecos pic.twitter.com/GRm6h4USCw— Arribadelabola (@Arribadelabola) September 9, 2023