मां मनसा देवी घटना पर मंदिर समिति पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज – संदीप चमोली 

Dehradun: प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी और एडवोकेट संदीप चमोली ने हरिद्वार में माँ मनसा देवी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना घटी है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है 8 श्रद्धालु की मृत्यु हो गई और सैकड़ों श्रद्धालु घायल हैं। कहीं ना। कहीं मंदिर का संचालन करने वाली प्रबंधन कमेटी मात्र आर्थिक सहायता की घोषणा करके अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पूर्ण। रूप से प्रबंधन कमेटी पर होती है। जिसमें प्रबंधन कमेटी पूर्ण रूप से विफल रही है एक कारण है कि सरकार को सरकार को तत्काल प्रभाव से मनसा। देवी मंदिर का संचालन बीकेटीसी को देना चाहिए एवं साथ ही साथ।

 

उन्होंने कहा कि घटना में मंदिर समिति की जिम्मेदारी तय करते हुए मुकदमा दर्ज करना चाहिए। मात्र प्रबंधन कमेटी धन अर्जित करने के लिए नहीं बनाई गई है इनका। मुख्य काम श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा करना होता है परंतु सुविधाओं के नाम पर सुरक्षा के नाम पर मंदिर समिति। कोई भी कार्य नहीं करती है अतः मंदिर समिति पर कार्रवाई होनी आवश्यक है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न घट सके और निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ न धोना पड़े। ऐसी घटनाएं पूरे भारतवर्ष में उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने का काम करती हैं।