धामी सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर चमोली जनपद में लगा जन सेवा शिविर 

चमोली में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जनपद के बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां जहां आम जनता को सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।

वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर राज्य व केंद्र सरकार की ओर संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। यहां स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर बीमार लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

ये भी पढ़ें 👉:धामी सरकार के तीन साल पूरे: प्रदेशभर में जश्न, उपनल, संविदा कर्मियों, छात्रों, स्थानीय ठेकेदारों को सीएम ने दिया तोहफा

बदरीनाथ विधानसभा में जन सेवा शिविर का आयोजन पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

ये भी पढ़ें 👉:धामी सरकार 2.0 के तीन साल: सीएम ने किया फिट इंडिया रन का फ्लैग ऑफ, पुश-अप्स लगाकर दिया फिटनेस का संदेश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में अपने वादों को पूर्ण किया है। कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सरकार द्वारा वादों को पूर्ण किए जाने का प्रमाण है। राज्य में तीन वर्षों में 30 से अधिक जन उपयोगी नीतियों को लागू किया गया है। जिससे राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश वेडिंग डेस्टिनेशन, साहसिक खेलों और फिल्म निर्माण के हब के रुप में विकसित हो रहा है।