पौड़ी में युवक ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, भाजपा नेता समेत पांच पर मुकदमा

पौड़ी जनपद के तलसारी गांव से गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र सतीश चंद्र ने अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया, जिसमें उसने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

वीडियो में जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि हिमांशु चमोली ने जमीन के लेनदेन के नाम पर उससे 35 लाख रुपए कैश ले लिए थे और अब जमीन का समाधान नहीं कर रहा है और उसने न ही कैश लौटाए। वीडियो में उसने कहा, ‘उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैंने मर्सेडीज, दो-दो लाख के फोन दिलाए, कैश दिया, ऑफिस खोला, केदारनाथ यात्रा में सात लाख रुपये खर्च किए, लेकिन धोखा मिला। इसकी वजह वो लगातार मानसिक तनाव और प्रताड़ना झेल रहा था। और उसकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ हिमांशु चमोली है।

हिमांशु चमोली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू 

वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजयुमो प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, शुभम खंडूड़ी, गौरव कांबोज, अभिषेक गैरोला व विकास शाह के खिलाफ मृतक जितेंद्र कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपित हिमांशु चमोली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गांव में शोक की लहर

जितेंद्र सिंह की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। जितेंद्र चार-भाई बहन हैं। वो उनमें सबसे बड़ा था, जो अपनी पत्नी और परिवार के साथ देहरादून में रहता था। जिला अस्पताल पौड़ी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र मिलनसार और सरल स्वभाव वाला व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ समय से वो आर्थिक और मानसिक दबाव में था। घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है। मृतक के बयान वाले वीडियो को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन भी की जा रही है।

बीजेपी ने हिमाशु चमोली को पद से हटाया

वहीं हिमांशु चमोली पर लगे आरोप का पार्टी संगठन और नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद से हटा दिया है।