Nikay Chunav: आम आदमी पार्टी ने किया उत्तराखंड में निकाय चुनाव का गारंटी कार्ड लॉन्च 

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है, जिसके लिए पार्टी ने उत्तराखंड की जनता के लिए 15 गारंटियों वाले गारंटी कार्ड को लॉन्च किया है।

उत्तराखंड के सह प्रभारी रोहित कुमार महरौलिया ने निकाय चुनाव के लिए गारंटी कार्ड लॉन्च करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इन सभी गारंटीयों को लेकर जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी प्रदेश में आने वाले निकाय चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: नंदानगर नगर पंचायत में पहली बार होगा निकाय चुनाव, डीएम ने ली तैयारियों की बैठक

उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल से प्रभावित है और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नीतियों से नाराज है, इसीलिए जनता आप पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है।