ABVP: लिखित आश्वासन के बाद कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्रों का आंदोलन हुआ खत्म

चमोली। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आश्वासन पर शनिवार को भूख हड़ताल समाप्त कर ली है । कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्र अंशुल रावत को जूस पिलाया फिर छात्रों ने भी आंदोलन समाप्त किया ।

छात्रावास्, खेल मैदान , पार्किंग , सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर कर्णप्रयाग में डॉ शिवानंद नौटियाल डिग्री कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी परिषद के छात्र बीते 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे । जब उनकी सुध लेने कोई नही आया तो छात्रों ने 22 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू की । भूख हड़ताल के तीसरे दिन कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों को सुना ।

विधायक अनिल नौटियाल ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को फोन कर छात्रो की समस्याओं से अवगत करवाया । मंत्री ने छात्रों की मांगो को जायज बताते हुए जल्द ही मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया । लेकिन छात्र फिर भी नही माने और लिखित आश्वासन की मांग करने लगे । मंत्री से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने छात्रों को लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रों ने अपना आन्दोलन वापस लेने का निर्णय किया । फिर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थी परिसर के छात्र अंशुल रावत को जूस एवं मिष्ठान खिलाकर अनशन समाप्त करवाया ।

वही भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अंशुल रावत ने कहा कि हम छात्र हितों के लिए आगे भी लड़ते रहेगे । सभी छात्रो ने कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल व मंत्री धन सिंह रावत का धन्यवाद किया ।

इस दौरान मौजूद कार्यकर्ता पूर्व जिला संयोजक आशीष रावत, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी गौरव,भुवन सिरस्वाल, यश खंडूड़ी, नीरज राणा, आशु गुसाई, शुभम सिरस्वाल, मनीष पुरोहित, अनुराग धस्माना, युवराज रावत, लक्ष्मण नेगी, प्रथमेश सेमवाल, सारैभ रावत, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष अमीषा थपलियाल, अमीषा गुसांई, नितिशा बिष्ट, प्रतिभा पुरोहित व सानिया विष्ट आदि शामिल रहे ।