टिहरी में हादसा: जम्मू-कश्मीर चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों से भरी बस पलटी, 24 घायल

टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर से लगभग 25 किलोमीटर टिहरी की ओर ताछला नामक स्थान पर आईटीबीपी के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। बस में कुल-38 जवान सवार थे, जिसमें से 24 जवान घायल हो गए हैं।

17 घायल जवानों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी जवान जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली जा रहे थे। इस बीच ये हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।