Chamoli: पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के साथ मारपीट मामले में डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई पर बोले बद्रीनाथ विधायक….

बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा है की जिन डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है, वही आपस में मारपीट कर रहे हैं जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि….


चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में बीते शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी के डॉक्टरों द्वारा फार्मासिस्ट के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसका संज्ञान सीएमओ चमोली और बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने लिया और दोनों डॉक्टरों को मूल तैनाती स्थान पर जाने के आदेश जारी किए ।

बता दें कि डॉक्टर मोहम्मद नईम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हपला भेजा गया है और डॉक्टर अंशुमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौता भेजा गया ।

वहीं डाक्टर बिरजू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में तैनाती की गई है और डॉक्टर हिमांशु मोदगिल की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हापला से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में तैनाती की गई ।

ये भी पढ़ें 👉:Chamoli जनपद के सूदूरवर्ती ब्लॉक थराली क्षेत्र में दीक्षा सिलाई प्रशिक्षण सेंटर से मिलेगा महिलाओं को लाभ

वहीं इस पूरे मामले पर बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा है की जिन डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है, वही आपस में मारपीट कर रहे हैं जो कि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विधायक ने कहा कि यदि भविष्य में इनके द्वारा कोई भी दुबारा ऐसे कार्य किए जाएंगे तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।