Chamoli: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन

राष्ट्रपति सात नवंबर को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति आठ नवंबर को भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जाएंगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

चमोली। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर चमोली जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है । राष्ट्रपति के बद्रीनाथ धाम पहुंचने से पहले सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार के ट्रायल किया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डिजिटल दौर में अर्थव्यवस्था के साथ जीवन शैली में भी सुधार- CM धामी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 नवंबर को बद्रीनाथ दौरे पर पहुंच रही है इससे पहले आसमान में ट्रायल के तौर पर हेलीकॉप्टर लहराने लगे हैं।

ये भी पढ़ेंगढ़ कौथिग का रंगारंग समापन, लोक गायिका अनुराधा के गीतों पर झूमे दर्शक

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बद्रीनाथ धाम में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  राष्ट्रपति के आगमन पर प्रशासन की प्रस्तुति किस प्रकार होगी उसकी तैयारी तेज हो गई है।