ADR Report: यूपी के 53 में से 29 मंत्री पर क्रिमिनल केस, 3 केंद्रीय मंत्री भी दागी 

ADR Report:  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि देशभर के 643 मंत्रियों में से 302 पर आपराधिक केस दर्ज हैं, जो कुल मंत्रियों का करीब 47% है। वहीं यूपी सरकार की बात करें तो यहां 53 मंत्रियों में से 29 मंत्री ऐसे हैं जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, धर्मपाल सिंह, नंदी, कपिल देव अग्रवाल और दयाशंकर मिश्र पर 7-7 एफआईआर दर्ज हैं। वहीं केंद्र के 72 मंत्रियों में से यूपी के 3 मंत्री – कमलेश पासवान, अनुप्रिया पटेल और कौशल किशोर पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ADR का कहना है कि यह आंकड़े शपथपत्रों और चुनाव आयोग को दी गई जानकारी पर आधारित हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं और आरोप लगाया कि आपराधिक छवि वाले नेताओं को सत्ता में जगह दी जा रही है।