बद्रीनाथ धाम मे हुई फायरिंग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

रिपोर्ट- सोनू उनियाल

चमोली। बदरीनाथ धाम में हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आज सुबह से बद्रीनाथ धाम में माहौल काफी गरमाया हुआ है। बताया जा रहा कि GMVN देवलोक रोड पर स्थित एक बाहरी दुकानदार के पास कुछ स्थानीय युवक सामान खरीदने पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर उनकी बोलचाल हुई,जिसके बाद दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में हवाई फायर झोंके। घटना के बाद स्थानीय लोगो ओर व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में दुकानों के शटर डाउन कर थाने पहुंच अपना विरोध जताया।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव पहुंची बदरीनाथ

सूत्रों की माने तो आरोपी दुकानदार द्वारा भी स्थानीय युवाओं पर छेड़खानी का आरोप लगाकर अपनी आत्मरक्षा में हवाई फायर करने की बात कही गई है। हालांकि अभी बद्रीनाथ पुलिस इस मामले की तह में जाकर जांच पड़ताल में जुट गई है और पूरी जांच के बाद ही असल वजह सामने आ सकती है। फ़िलहाल हवाई फायर के बाद वेद ऋचाओं के गूंज से महकने वाली भू बैकुंठ नगरी में इस तरह का वातावरण बहुत कुछ सवाल खड़े कर रहा है। वहीं यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने धाम पहुंची नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से भी स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि कपड़े लेने दुकान में आए स्थानीय युवकों के साथ हुई कहासुनी में दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंके। मामला रात को करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। आज सुबह मामला सामने आने के बाद बदरीनाथ पुलिस आरोपी दुकानदार से पूछताछ कर रही है।