बदरीनाथ धाम दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार सुबह केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा अर्चना की।
केदारनाथ हेलीपैड पर उनका स्वागत बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बीते दिन किए थे बद्रीनाथ धाम के दर्शन
बता दें सीएम योगी का कार्यक्रम शनिवार को ही केदारनाथ में रात्रि विश्राम का था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सीएम योगी श्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके थे। तत्पश्चात बदरीनाथ पहुंच कर वह बीआरओ गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद सीधे भारत- तिब्बत सीमा माणा पास बार्डर घसतोली में सेना के जवानों के बीच गए थे।
आज रविवार सुबह बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल तीर्थ में पितृ तर्पण करने के बाद केदारनाथ में मौसम साफ़ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना की।