उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए CM धामी इंग्लैंड के बाद अब UAE दौरे पर

दिसंबर में देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसके प्रचार प्रसार और निवेशकों से मिलने की कमान खुद सीएम धामी ने संभाल रखी है। सीएम धामी इंग्लैंड के बाद अब यूएई के दौरे पर हैं।


CM Dhami met the Governor regarding Global Investors Summit

सीएम धामी ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर गर्वनर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट–2023 के सफल आयोजन हेतु अभी तक की तैयारियों और अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें 👉 इस दिन होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद

यूएई के दौरे पर सीएम धामी 

बता दें कि देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट-2023 का आयोजन होना है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्ट्स समिट के जरिए ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सीएम धामी जहां इंग्लैंड में जाकर रोड शो और बैठकें कर चुके हैं।वहीं दिल्ली में भी कई बार निवेशकों से बैठक और रोड शो हो चुके हैं। अब सीएम धामी तीन दिवसीय यूएई के दौरे पर हैं।

सीएम धामी पहुंचे दुबई

सीएम धामी दुबई पहुंचे गए हैं। जहां एयरपोर्ट पर भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 17 अक्टूबर को सीएम धामी दिन में दुबई में कई औद्योगिक समूहों के साथ बी2जी बैठक करेंगे। शाम को एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। 18 अक्टूबर को सीएम धामी की संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक होगी। इसके बाद सीएम धामी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सेमिनार को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें 👉 बिग बॉस 17 में एंट्री लेने वाले कौन हैं उत्तराखंड के ‘बाबू भैया’?

सितंबर में इंग्लैंड गए थे सीएम धामी

बता दें कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में सीएम धामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में इंग्लैंड गए थे। वहां सीएम धामी ने कई रोड शो के साथ ही पब्लिक मीटिंग भी की थीं। सीएम धामी इंग्लैंड से 12,500 करोड़ रुपए के MOU साइन करके आए थे।

ये भी पढ़ें 👉 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सुपरवाइजर पद पर चयन की प्रकिया हुई पूर्ण