पौड़ी पहुंचकर सीएम धामी ने की अधिकारियों संग बैठक, मानसून में सतर्क रहने के दिए निर्देश, आमजन से भी हुए रुबरु

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पौड़ी पहुंचकर विकास भवन सभागार में मंडल स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्य और मानसून सीजन की चुनौतियों से निपटने के लिए अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि मानसून सीजन में अधिकारी सतर्क रहे है और तत्परता दिखाकर आपदा के हालातो से निपटे, सीएम ने कहा की लैंडस्लाइड की घटनाएं अधिक हो रही है, जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है, जिससे घंटो सड़के बाधित हो रही है और यात्री की मुसीबत बढ़ रही है, ऐसे में बिना देरी के सड़को को खुलवाने का कार्य लोक निर्माण विभाग और बीआरओ टीम करे।

सीएम ने समीक्षा बैठक से पहले 133 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण भी किया। सीएम ने पर्यटन की दिशा में पौड़ी का विकास करने के निर्देश जिलाधिकारी और पर्यटन अधिकारी को दिए साथ ही जनता की जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से हो इसके लिए गढ़वाल कमिश्नर समेत मंडल स्तरीय अधिकारियों को अधिक समय पौड़ी में बैठने के निर्देश दिए गए। सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दिशा में भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही लंबित विकास कार्य को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। सीएम ने सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

पहाड़ी अंजीर(बेड़ू) प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण

वहीं सीएम धामी ने विकासखंड पौड़ी कार्यालय में ₹21 लाख की लागत से बने पहाड़ी अंजीर(बेड़ू) प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण किया। इस दौरान इकाई में बेड़ू की सहायता से बनाए जा रहे उत्पादों का निरीक्षण भी किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पहाड़ी उत्पादों को नई पहचान देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उत्पादों की पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग तक की उचित व्यवस्था की जा रही है। निश्चित रूप से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किए जाने वाले इस केंद्र के माध्यम से राज्य की मातृशक्ति भी आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

वहीं सीएम धामी ने पौड़ी स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान एवं निस्तारण के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि “सरलीकरण, समाधान और निस्तारण” हमारी सरकार का मूल मंत्र है और जनता के हितों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं तहसील और जिला स्तर पर सुलझाई जा सकती हैं, उनका समाधान वहीं पर कर लिया जाए, जनता को बेवजह परेशान न किया जाए।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

सीएम धामी ने सर्किट हाउस, पौड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार के कार्यों और संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें 👉:By-Election: चमोली में सीएम धामी ने की ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा, बोले- ‘बदरीनाथ में खिलेगा कमल

पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसेवा के साथ ही सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में हमेशा सहयोग दिया है। अंत्योदय व ग़रीब कल्याण को लक्ष्य मानकर निरंतर कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ़ हैं।

Jammu-Kashmir: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, चार जवान शहीद, मुठभेड़ जारी