Almora Forest Fire : बिनसर अभ्यारण क्षेत्र स्थित गैराड़ के पास जंगल की आग बुझाते समय झुलस कर चार वनकर्मियों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर हैं। जिनको एयरलिफ्ट कर एम्स दिल्ली भेजा गया है। वहीं आर्थिक मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।
अल्मोड़ा जिले में वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को जिले में स्थित बिंसर अभ्यारण के जंगल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जंगल की आग इतनी भयानक थी, आग बुझाने का काम शुरू करने से पहले ही आग बुझाने के लिए गई टीम इसकी चपेट में आ गई।
जंगल की आग बुझाते समय चार वन कर्मियों की जलकर मौत
जंगल की आग की लपटों ने टीम में शामिल फायर वाचरों और पीआरडी को चारों ओर से घेर लिया। वनाग्नि की इस घटना में चार पीआरडी के जवान और फायर वाचरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। अब इन लोगों को दो एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:By-Election: बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर BJP के प्रत्याशी घोषित, पहाड़ से भंडारी, तो मैदान से भड़ाना..
घायलों को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स शिफ्ट करने के निर्देश
गंभीर रूप से झुलसे चार वनकर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशों पर दो एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बैठक कर इसके निर्देश दिए।
सीएम धामी ने किया आर्थिक मुआवजे का ऐलान
इससे पहले अग्निकांड घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख की अनुग्रह धनराशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा “बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। इस दुख की घड़ी में हमारी सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है।