रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला के रानीपोखरी में आँचल दुग्ध उत्पादन के दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री शौरभ बहुगुणा ने मुख्यतिथि के तोर पर शिरकत की। जिसके बाद कार्यक्रम में पहुँचे कैबिनेट मंत्री ने मेले में लगे दर्जनों विभागों के इंस्टाल का निरीक्षण किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री शौरभ बहुगुणा ने कहा कि आँचल बहुत कम समय मे एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। जिसमें सरकार के साथ साथ किसानों की भी अहम भूमिका रही है। वहीं उन्होंने आँचल के उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार किसानों की आये बढ़ाने के साथ ही युवाओं को रोज़गार व स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, वहीं उन्होंने दुग्ध उत्पादन के किसानों की हौशला अफ़जाई के लिए प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें 👉:Doiwala डिग्री कॉलेज के परिषर में घुसा विशालकाय अज़गर
इस दौरान जीएस मौर्या प्रधान प्रबंधक दुगध संघ देहरादून, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुरन शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान व दर्जनों विभागों के अधिकारि मौजूद रहे।