Andhra Pradesh: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में अटल-मोदी सुशासन यात्रा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। अपने संबोधन में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आंध्र प्रदेश बीजेपी की तरफ से राज्य के हर जिले में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। यह मेरा भी सौभाग्य है कि मुझे देश के कुशल वक्ता, प्रेरणास्रोत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण का अवसर मिला।
सीएम धामी ने कहा, ”अटल बिहारी वाजपेयी ने कवि के रूप में शब्दों को स्वर दिया। अपने विचारों और तर्कों से विरोधियों का भी सम्मान अर्जित किया। उन्होंने हमेशा राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा और कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके भाषण की ये पक्तियां सदैव अमर रहेंगी कि सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश हमेशा रहना चाहिए।”
