बड़ी खबर: बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी का ऐलान 

उत्तराखंड। बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर अब भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई थी। अब बागेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव में 17 अगस्त तक नॉमिनेशन होना है और 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।