रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गये हैं। 7 गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया था।
सीएम धामी रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायलों से मिलने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही घायलों के परिजनों से भी संपर्क कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान चिकित्सकों से घायलों के उपचार के विषय में जानकारी भी ली।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा हादसे में घायलों को एयरलिफ्ट कर के ऋषिकेश एम्स भेजा गया हैं। उन्होंने कहा ऋषिकेश एम्स में घायलों के उपचार के लिए निर्देशित किया गया है। इस घटना के कारणों के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पीएम ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
वहीं रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में केंद्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। केंद्र ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से सड़क हादसे में मारे गये लोगों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया है। जबकि घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे की घोषणा के बाद सीएम धामी ने केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया है।
गृहमंत्री ने जताया दुख
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ है। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।
ये भी पढ़ें 👉: Accident: बद्रीनाथ हाइवे पर अलकनंदा नदी में गिरा यात्री वाहन, सीएम धामी ने जताया दुख
बता दें टेम्पो ट्रैवलर देर रात दिल्ली से 26 यात्रियों को लेकर चोपता, तुंगनाथ के लिए निकला था। जैसे ही टेम्पो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग रेंतोली के पास पहुंचा तभी टेम्पो ट्रैवलर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। सड़क हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 गंभीर घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है। बाकी घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। फिलहाल कुल 12 घायलों का इलाज चल रहा है।