देवाल: महिला दिवस पर महिला मंगल दलों को 50 हजार की सामग्री देने की घोषणा

थराली के देवाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मातृशक्ति सम्मेलन समारोह भिटोली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक ने महिला मंगल दलों की मांग के अनुरूप 50-50 हजार रुपए की सामग्री देने की घोषणा की। जिसको लेकर महिला मंगल दलों की सदस्यों ने खुशी जताई ।

विधायक टम्टा ने नंदा राजजात पर चर्चा करते हुए पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाओं के लिए प्रस्ताव देने की अपील की इस मौके उन्होंने बताया कि जल्द ही सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय एवं नंदा राजजात से पूर्व थराली -वांण मोटर सड़क का सुधारीकरण करने का आश्वासन दिया।