Annual function: थराली पीएमश्री आदर्श विद्यालय के वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

चमोली। पीएमश्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली के वार्षिकोत्सव का आयोजन राजकीय आदर्श इंटर कालेज प्रांगण में किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत, उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट,तहसीलदार अक्षय पंकज समेत नगर क्षेत्र के वार्डो के सभासद भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें 👉:Almora: धामी सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष में मंत्री रेखा आर्या ने की जनसुनवाई

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चो की रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षक के केंद्र रही। वहीं विधायक टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी स्कूलों की दशा में भाजपा सरकार में सुधार हुआ है पीएमश्री और अटल आदर्श विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का कार्य सरकार ने किया है और सरकारी स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के परिणाम भी नजर आ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में गिरती छात्र संख्या जो कि चिंता का विषय थी। अब इन स्कूलों में छात्र संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व थराली विधायक शिशु मंदिर थराली के वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और वार्षिक परीक्षा परिणाम में अव्वल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।