राजौरी मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें लश्कर कमांडर कारी भी शामिल है। इस मुठभेड़ के दौरान 5 सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक और जवान आज शहीद हो गए हैं। ऐसे में अब तक 2 अफसर और 3 जवानों की जान जा चुकी है। वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें लश्कर कमांडर कारी भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा
कल शहीद हो गए थे 4 जवान
बता दें कि एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए थे। जबकि, एक सैन्यकर्मी आज शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कल सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन और दो जवान शहीद हो गए थे।