देश के 16 विभागों में शुमार अपुणी सरकार, आईटीडीए को मिला पहला नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड

अपुणी सरकार सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर डंका,

आईटीडीए को मिला पहला नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड

उत्तराखंड की अपुणी सरकार सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर डंका बज रहा है। देश के 16 विभागों में शुमार करते हुए अपुणी सरकार को 26वीं नेशनल ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में सिल्वर मेडल से नवाजा गया है।

बता दें कि पहली बार सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) को नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड मिला, जिसमें ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ ही पांच लाख रुपये आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने ग्रहण किए। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने आईटीडीए को ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा। इंदौर में शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। इसमें देशभर से तकनीकी विभागों से जुड़े अधिकारी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताते हुए कहा कि अपुणी सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना हम सभी के लिए सम्मान की बात है, इससे ई गवर्नेंस के क्षेत्र में की जा रही पहल को और गति मिलेगी।